मैं Bumrah, Zaheer और Kapil से बेहतर हूँ: Mohd Shami




हैडलाइन पढ़ी ना आपने। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) अपने को सबसे बेहतर मानते हैं। मतलब चाहे Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) हों, या Zaheer Khan (ज़हीर ख़ान) हों, या Kapil Dev (कपिल देव) — Mohammed Shami का अलग ही रंग हैं। वो लोग जोJasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) के दीवाने हैं, उनको झटका लगेगा। पुरानी जनरेशन जो Zaheer Khan (ज़हीर ख़ान) की तारीफ़ करते नहीं थकती, वो भी चौकेंगे। और जो लोग Kapil Dev (कपिल देव) को देख देख कर बड़े हुए हैं, वो तो कान पर हाथ ही रख लेंगे। मज़े की बात ये है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ये सब कुछ घमंड में नहीं कह रहे हैं। वो बेबाक़ हैं, इसलिए उनकी कही बात लोगों को अखर सकती है। पर जिन्हें पिछला ODI का वर्ल्ड कप (World Cup) याद है, वो तो Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) की बात से सहमत होंगे। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) पहले चार मैचों में नहीं खिलाए गए। फिर तब लाए गए जब Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या) चोटिल हो गये। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) क्या आये दूसरे बल्लेबाज़ों की शामत आ गई। सात मैचों में Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) ने 24 विकेट लिये। 10 का औसत। 5 से कुछ ऊपर का इकॉनमी रेट। और Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह)? Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने 11 मैच खेले और विकेट लिये 20। उनका औसत था 18 का। अब 2019 का वर्ल्ड कप (World Cup) ले लीजिए। इसमें भी Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) को पहले चार मैचों में नहीं खिलाया गया। और जब खिलाया गया तो 4 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिये। एक हैट-ट्रिक भी थी। इस वर्ल्ड कप (World Cup) में Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) ने 18 विकेट लिये थे। पर उन्होंने मैच नौ खेले थे।  ऐसा नहीं है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह) को नीचे दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। पर सच्चाई या है कि जब Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) विकेट लेना शुरू करते हैं, तो कुछ ही ओवर में पूरी टीम उखाड़ फेंकते हैं। 2018 का जोहान्सबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test)  देख लीजिए। या 2019 और 2023 का वर्ल्ड कप (World Cup)। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) पूरी की पूरी बैटिंग लाइन-अप चट कर जाते हैं। असल में Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) हैं दिल के साफ़। अपने काम से मतलब रखते हैं। और काम बेहतरीन करते हैं। पर उनकी टिप्पणी में तल्ख़ी ज़रूर नज़र आती है।  मतलब इतने काबिल होने के बावजूद, Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) को लगातार मौक़े खेलने के नहीं मिलते हैं। वो कहते हैं कि आप मेरा रिकॉर्ड उठा के देख लो, मैंने अपने ज़्यादातर मैच इंग्लैंड (England), ऑस्ट्रेलिया (Australia), साउथ अफ्रीका (South Africa), न्यू ज़ीलैंड (New Zealand) और वेस्ट इंडीज (West Indies) के ख़िलाफ़ ही खेले हैं। मैं बांग्लादेश (Bangladesh), ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के ख़िलाफ़ नहीं ज़्यादा देखा गया होंगा। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) का ये भी कहना है कि आप आईपीएल (IPL) को ही देख लीजिए। कभी दिल्ली (Delhi) के लिए खिलाया जाता हूँ, फिर वहाँ से हटाया जाता हूँ तो पंजाब (Punjab) दामन थामती है, पंजाब (Punjab) छोड़ती है तो Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) के पास जाता हूँ। भले ही तीन सालों में मैंने पंजाब (Punjab) के लिया 70 विकेट लिये हों, दो साल में गुजरात के लिए 47 विकेट लिये हों। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) की इनकी पैदाइश है, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लिए उन्होंने खेलना चाहा, पर उन्हें मौक़ा नहीं मिला। मजबूरन उन्हें बंगाल (Bengal) जाना पड़ा। वो कहते हैं कि मैं ज़्यादा से ज़्यादा यही कर सकता हूँ कि मुझे गेंद दो और मैं अपनी जान लड़ा दूँगा। लेकिन अगर आप मुझे टीम (Team) में नहीं रखते हो, तो में क्या कर सकता हूँ? यकीनन Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) की बात से तल्ख़ी का एहसास होता है। वो कहते हैं कि अगर आप मुझसे ये उम्मीद करते हो कि में आपकी बटरिंग करूँगा, या आपको पॉलिश करूँगा, तो वो में नहीं कर पाऊँगा। मैं गेंदबाज़ हूँ, आप मेरे हाथ में गेंद दो, और अगर में रिजल्ट ना दूँ, तब वो आपके हाथ में हैं कि आप मुझे टीम (Team) में रखते हो या नहीं रखते हो। Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) से कहा गया कि आप कोई PR agency क्यों नहीं रख लेते जो हर समय आपको सुर्ख़ियों में रखे? Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) कहते हैं कि ये मेरे बस का काम नहीं है। मैं प्यार तो कर सकता हूँ, PR नहीं। क्रिकेटराशि (Cricket Rashi) को भी ये लगता है कि Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) को जो क्रेडिट मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिला है। 34 साल के होने को आए हैं, पर वो कहते हैं कि में जल्दी ही फिट हो जाऊँगा। किसे मालूम कि 2026 का विश्व कप (World Cup) जो इंडिया (INDIA) में होगा उसमें Mohammed Shami (मोहम्मद शमी) क़हर ढाएँ और वो वर्ल्ड कप (World Cup) का तमग़ा उनके सिने पे लगाया जाये जो अब तक उनके पास नहीं हैं। हाँ वो ये ज़रूर कहते हैं कि आप मुझे Jasprit Bumrah (जसप्रीत बुमराह)  के साथ गेंदबाज़ी करते जल्दी ही देखोगे।